पीलीभीत प्रधान संघ ने जनता से कोरोना वायरस नामक संक्रमण के बचाव के लिए की अपील
प्रधान संघ राजू आशुतोष दीक्षित
अपील📌
ग्राम प्रधान संगठन (पीलीभीत)
सभी सम्मानित ग्राम प्रधान साथियों एवँ सम्मानित जागरूक नागरिकों से यह अपील करता है कि आपके गॉव में आपके आस पास अगर कोई व्यक्ति बाहर के देश राज्य या फिर दूसरे शहर से आता है या फिर दूसरे जनपद से आता और वह बिना जांच कराये गांव मे घुसता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को तुरन्त दे आपकी एक छोटी सी जिमेदारी करोड़ो लोगो की जान बचा सकती है ।आपका परिवार बचा सकती है आपका गाँव बचा सकती है एवँ देश बचा सकती है। जब आप बचेंगे तभी गाँव व सहर बचेगा और तभी देश बचेगा।बाहर से आये लोगो को छुपाये नही तुरन्त प्रशासन को सूचना दें । यह आपकी अपने परिवार अपने शहर अपने गाँव व अपने देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी है।इसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं। और शासन और प्रसाशन का इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करें। लोगों को घरों के अन्दर रहने के लिए प्रेरित करें जागरूक करें और विसेस आवश्यकता पड़ने पर ही घर के बाहर निकलें गांवों में साफ सफाई का विसेस ध्यान रखें। कीटनाशकों का छिड़काव अवश्य कराएं सभी को फ़ाशले से रहने के लिए जागरूक करें ।सभी जनसामान्य आपस में कमसेकम एक मीटर की दूरी बनाए रखने का प्रयास करें,घरों में सेनेटाइजर जरूर रखें, और उपयोग में लाएं मास्क लगाकर या कोई भी कपड़ा मुँह पर रखकर ही किसी से बात करें ।
(आपका कोई विकल्प नहीं है।)
(आप अपने परिवार और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं)
बहुत बहुत धन्यवाद🙏🏻 जय प्रधान संघ
(कोरोना को भगाना है।देश को बचाना है)
साबधानी हटी दुर्घटना घटी।
आशुतोष दीक्षित(राजू)
जिलाध्यक्ष
प्रधान संघ (पीलीभीत)