खनन माफिया में नहीं है प्रशासन का खौफ
स्लग÷ खनन माफिया में नहीं है प्रशासन का खौफ
पीलीभीत के थाना माधोटांडा क्षेत्र की चौकी शाहगढ़ की पुलिस की मिलीभगत से रामपुरा फकीरे के पास में नहर से होता है अवैध बालू खनन ओके इंडिया के माध्यम से पूर्व में भी दिखाई जा चुकी है
खबर लेकिन अब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालू खनन माफियाओं पर कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है एक तरफ प्रशासन खनन माफियाओं को लेकर शक्ति बर्तनों की बात कहता है
वहीं दूसरी तरफ जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा क्षेत्र में नहर खंड विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हावी हैं प्रशासन पर बालू माफिया प्रशासन का तनिक भी खौफ।