बाबा दीप सिंह एवं बाबा बुड्ढा साहिब जन्म दिहाडा धूमधाम से मनाया जा रहा है..
गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब बौठा में धन धन बाबा दीप सिंह एवं बाबा बुड्ढा साहिब जन्म दिहाडा धूमधाम से मनाया जा रहा है..
भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर गुरु महाराज के चरणों में मत्था टेका एवं गुरु की महिमा का बखान पधारे हुए संतों एवं जत्थों से सुना एवं गुरु का लंगर भी ग्रहण किया.
..
विशाल कार्यक्रम का कल समापन होगा.. पूरनपुर से गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने भी पहुंचकर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया