जूते चप्पल की दुकान में भयंकर आग भड़की नहीं पहुंची समय पर फायर ब्रिगेड।
जूते चप्पल की दुकान में भयंकर आग भड़की नहीं पहुंची समय पर फायर ब्रिगेड।
अमरिया पीलीभीत। तहसील अमरिया बाजार कस्बा तथा थाना अमरिया के पास स्थित जूता चप्पल की थोक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई है।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपए का जूता चप्पल जलकर राख हो गया है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरिया कस्बे में मोहल्ला हाजीपूरा निवासी इमशाद हुसैन तथा उनका भाई सद्दाम हुसैन रोज की भांति अपनी दुकान को शाम 7:30 बजे के लगभग बंद कर अपने घर को चले गए थे।लगभग 8:00 बजे के समय उनको सूचना मिली की दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना पर दोनों दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तथा दुकान का शटर खोलकर देखा तो अंदर भीषण आग की लपटें निकल रही थी।वहीं कुछ लोगों ने दमकल विभाग को फोन के द्वारा आग लगने की सूचना दी मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर देर से पहुंची तथा आग पर काबू पाया। वहीं इस आग से लाखों रुपए का जूता चप्पल जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।