सती मठीया पर नगर पूरनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह
पूरनपुर नगर पालिका के सौजन्य से नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा कराई गई व्यवस्था व सती की मठिया के अध्यक्ष डॉ०तेजबहादुर उर्फ तेजू व कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा।
लाइनपार गौटिया में सती की मठिया पर होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
होली मिलन समारोह में माननीय विधायक बाबूराम पासवान जी ,श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय,डॉ०तेज बहादुर उर्फ तेजू,कस्वा इंचार्ज निर्देश सिंह चौहान,जिला महामंत्री माननीय गुरभाग सिंह जी,राजेश्वर मिश्रा
एडवोकेट,महेश चंद्र मिश्रा जी पूर्व नगर अध्यक्ष,ओम शर्मा जी,राकेश गुप्ता जी,अंशु गुप्ता,रवि यादव,प्रदीप गुप्ता,अशोक खंडेलवाल जी, हर्ष गुप्ता जी,मुकेश खंडेलवाल जी,नरेश चंद्र वर्मा जी,कनक वर्मा जी,देव शर्मा एडवोकेट,अमन वर्मा ,आदित्य मोहन वीरू एडवोकेट आदि नगरवासी व ,मेला मैदान बचाओ संघर्ष समिति की टीम व हिन्दू युवा वाहिनी की टीम के सदस्य,व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।