होली के दुसरे दिन पुलिस बिभाग के अधिकारियों ने बड़े धूमधाम से मनाई होली एस पी ने
होली के दुसरे दिन पुलिस बिभाग के अधिकारियों ने बड़े धूमधाम से मनाई होली
पीलीभीत । मंगलवार को पूरे देश में होली खेला गया। होली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो और लोग भाईचारे का परिचय देते हुए रंगों की होली को खेलें, इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। पीस कमेटी की बैठक से लेकर तमाम बैठकें कर होली को सम्पन्न कराया । जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के जवान भी अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभाया । जिसके बाद आज बुधवार को वे अपने पुलिस के जवानों के साथ होली खेली । आज अपने परिवार से दूर थाना अमरिया, थाना न्यूरिया तथा कोतवाली जहानाबाद में पुलिस ने होली का पर्व धूमधाम से मनाया तथा इस दिन सब कुछ भूल कर डीजे की मधुर धुन पर जमकर डांस किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने जनपद वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी जनमानस से होली पर हुड़दंग न करने तथा शराब पीकर गाड़ी न चलाने और बाइक पर सफर के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।