संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ना छीलने गए युवक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9958551162
SLUG:>युवक गायब
ANCHOR:>यूपी के पीलीभीत में गन्ना छीलने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया परिजनों के काफी तलाशने के बाद जब युवक का पता नहीं चला तब परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी मामला थाना बीसलपुर के गांव कढ़ेला का है,,
V/O:>01= बताया जा रहा है कि गांव कढ़ेला निवासी 23 वर्ष का रमेश चंद्र बीती शाम तकरीबन 5:00 बजे गन्ने के खेत पर गन्ना छीलने गया था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी तब उन्होंने रमेश चंद की तलाश की काफी तलाशने के बाद जब उसका पता नहीं चला। तव परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी फिलहाल खेत से युवक के गायब होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है,,
BYTE:> चेतराम/पिता।
BYTE:> महिपाल/मौसा