गुरुद्वारा रुरिया सलेमपुर में मनाया गया बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस पर 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम
गुरुद्वारा खालसा निवास रुरिया में तीन दिवसीय समागम प्रारम्भ हुआ जिसमें अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिन मनाया जाएगा।
जिसके लिए पंजाब एवं पटना से जत्थे पधारे आज प्रथम दिन भाई सुखविंदर सिंह अनमोल ढाढ़ी जत्था पंजाब, बाबा शुद्ध सिंह पूसे वाले एवं प्रोफेसर नछत्तर सिंह ने गुरु की महिमा का बखान किया ।
भव्य दीवान सजाया गया अटूट लंगर बरताया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद पाया
बहन इंद्रजीत कौर खालसा सरदार सुखविंदर सिंह भगत सिंह सुखदेव सिंह गुरमेज बलकार सिंह गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल रणजीत सिंह सहित भारी संख्या में माताएं बहने रहीं।
D
29 तारीख को अमृत संचार के संग कार्यक्रम का समापन होगा