श्री गुरुद्वारा रुरिया सलीमपुर में संत बाबा सुलक्खन सिंह जी की बरसी पर 1 दिवसीय महान धार्मिक समागम आयोजित किया गया
श्री गुरुद्वारा रुरिया सलीमपुर में संत बाबा सुलक्खन सिंह जी की बरसी पर 1 दिवसीय महान धार्मिक समागम आयोजित किया गया
इसमें पहुंचकर हजारों संगत को वाहेगुरु जी के चरणों माथा टेकने का अवसर मिला एवं पहुंचे हुए l
बाबा बनता सिंह, बाबा मान सिंह सहित संतों की वाणी को भी सुना, हजारों की संख्या में संगत इस विशाल कार्यक्रम में पहुंची सभी ने गुरु का लंगर भी ग्रहण किया,
नानकमत्ता से पधारे हुए हैं श्री बाबा सुखविंदर सिंह जी के कर कमलों से गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल को सरोपा भेंट किया गया। यहां पर गोपाल कृष्ण सक्सेना, डॉ विनोद तिवारी, प्रदीप जैसवाल उमाशंकर यादव, मास्टर गुरुदयाल सिंह आदि अनेकों गणमान्यजन लोग उपस्थित रहे इन्हें भी सरोपे दिए गए , वाहेगुरु जी सभी पर कृपा करें… सभी के कल्याण के लिए अरदास की गई