बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया किडजी प्ले स्कूल का सिटी पैलेस में प्रथम , वार्षिकोत्सव ।
किडजी प्ले स्कूल मैं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
किडजी प्ले स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें सिटी मैरिज हॉल में हुए किडजी प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव पर उप जिला अधिकारी हरिओम शर्मा के शुभ हाथों द्वारा हुआ साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे एसपीएस संधु पुष्प इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर व सत्येंद्र सिंह जी लर्न लिमिटेड से पधारे उन्होंने शिक्षा के माध्यम पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ जिसमें लवली ,वैदेही बाजपेई गार्गी खंडेलवाल ,जपजी कौर जसवीर कौर,ने भाग लिया
,
Zee एनथम में सहजवीर सिंह,अवनी खंडेलवाल, सैयद शाह अली,इमात खान ,रूही सिंह,अवीरा खान ने प्रस्तुत किया
नृत्य गीत में वैदेही बाजपई ,रेहान खान ,स्तुति,चंदा दिव्यांश कुशवाह,आदि ने भाग लिया
,
नन्हे-मुन्ने छोटे छोटे बच्चों के नाना प्रकार के कार्यक्रम गीत,पंजवी नृत्य आदि, प्रस्तुत कर बच्चों ने सब का मन जीत लिया व सब को भावविभोर कर दिया
उप जिलाधिकारी हरिओम शर्मा द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई किया गया और सराहना की गई
मैनेजिंग डायरेक्टर जसविंदर सिंह जी द्वारा सभी मुख्य , विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में प्रगतिशील एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल मोहन पांडे कौशलेंद्र भदोरिया एवं स्कूल के अध्यापक दुष्यंत शुक्ला निरंकार पांडे आशीष शुक्ला एवं स्कूल अध्यापिका ने फरहीन खान पूजा मिश्रा शिवानी मिश्रा एवं नगर के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे