– 9 वर्षीय मासूम की हत्या, रेप के बाद हत्या की आशंका,
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग :- 9 वर्षीय मासूम की हत्या, रेप के बाद हत्या की आशंका,
एंकर :- यूपी के पीलीभीत में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ईट भट्टे पर काम करने बाले मजदूर की 9 वर्षीय मासूम का शव छत विछत अवस्था मे भट्टे के पास नदी किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला । आपको बतादे दोफहर 12 बजे 9 वर्षीय मासूम भट्टे से अचानक गायब हो गई । जिसके बाद परिजनों ने मासूम को खोजना शुरू किया । कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने मासूम के शव को झाड़ियों में पड़ा देख होश उड़ गए । प्रथमद्रष्टया मासूम के रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है । उधर घटना के बाद मौके पर फोरेंसिंग टीम, डांग स्पॉट अहित एएसपी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की छानवीन कर रही है । आपको बतादे बरेली जिले के थाना देवरनिया इलाके के गांव गरगइया निवासी हुजूर अहमद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीलीभीत के अमरिया थाना इलाके के गांव धुंधरी में बिना भट्टे पर काम करने आया था । फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ।
वी/ओ:- वही घटना पर पहुंचे एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि झाड़ियों में 9 बर्षीय मासूम का शव मिला है । परिजनों का कहना है कि दोफहर में बच्ची लापता हुई थी । खोजबीन के बाद मासूम का शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है । जो भी होगा कार्यवाही की जाएगी । वही रेप के बाद हत्या पर एएसपी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।