. पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों पर पुलिस सख्त, काटे चालान*
*पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों पर पुलिस सख्त, काटे चालान*
मीनू बरकाती एफ टी मिडिया
पीलीभीत: पूरनपुर एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने चलाया पटाख़ा बुलेट के खिलाफ अभियान, काटे चालान।
पटाखे जैसी आवाज करने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ पूरनपुर पुलिस ने
कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रबार को पुलिस ने बाइकों की चेकिग की और कई चालान काटे। इनमें ध्वनि नियमों को तोड़ते हुए बुलेट की तेज आवाज लगे हार्न वाले चार बुलेट इंपाउंड की गई और बुलेट के चालान काटे गए।
पूरनपुर चौराहो पर वाहनों की चेकिग का अभियान चलाया।
बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया व लोग शहर की तंग गलियों से दुपहिया वाहनों को निकालते नजर आए।पटाखा बुलेट के खिलाफ अभियान शुरू किया है।तेज पटाखे जैसी आवाज करने वाली बुलेट मोटर साइकिलों के खिलाफ पुलिस अभियान चला।सीओं पूरनपुर ने बताया कि शहर में बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों एंव बुलेट से पटाखा बजाने बालो की अब खैर नहीं है।
यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
इस अभियान मे पुलिस बल के साथ सीओ एंव एसडीएम मौजुद रहे।