जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग में माई सिटी नामक अभियान भजन पद के प्रमुख दीवारों पर पेंटिंग सौंदर्य करण का हुआ प्रारंभ
एंकर….पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज लोक निर्माण विभाग कार्यालय से पेन्ट माई सिटी नामक अभियान का प्रारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं दीवार पर पैंटिंग का कार्य कर अभियान का प्रारम्भ किया। इस नई पहल के माध्यम से जनपद के प्रमुख मार्गो पर स्थित दीवारों पर वाल आयल पेन्टिंग के द्वारा सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा ।
इस कार्य हेतु पैंटिंग की 12 टीमें कार्यरत हैं
इस अभियान के अन्तर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देश्य से जनसहभागिता के सहयोग से कार्य सम्पन्न किया जायेगा साथ ही साथ वाल पेन्टिंग के माध्यम से पीलीभीत की सांस्कृतिक प्राकृतिक व पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी जागरूकता संन्देश को इंगित किये जायेगें। प्रमुख मार्गो की दीवारों जनपद की पहचान बांसुरी नगरी के साथ साथ पीलीभीत टाईगर रिजर्व, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग न करने जैसे संदेशांे को जन-मानस तक पहंुचाया जायेगा।
इस दौरान महोदय के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा और सर्वप्रथम गौहनियां चैराहे से कलक्ट्रेट तक स्थित सरकारी भवनों की दीवारों पर आॅयल पेन्टिंग का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।इसके पश्चात तहसील बीसलपुर एवं पूरनपुर में भी अभियान चलाया जायेगा
बाईट… वैभव श्रीवास्तव… डीएम पीलीभीत