आज माता भगवती देवी गौशाला पर 5 कुंडी यज्ञ जनपद स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी अखंड जाप भंडारा एवं 3 आदर्श विवाह संपन्न हुए
आज माता भगवती देवी गौशाला पर 5 कुंडी यज्ञ जनपद स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी अखंड जाप भंडारा एवं 3 आदर्श विवाह संपन्न हुए
भारत सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद जहानाबाद का विवाह हंस कुमारी पुत्री गिरधारी लाल बिसलपुर, भुवनेश कुमार पुत्र ख्यालीराम महदखास का विवाह सीमा देवी पुत्री माखनलाल लोहरपूरी एवं रजनीश पुत्र राम अवतार कसगंजा का विवाह शिवानी पुत्री स्वर्गीय हरिश्चंद्र उदयपुर खुर्द के साथ संपन्न हुआl
तय कार्यक्रम अनुसार आज पूर्णमासी को प्रातः 9:00 से पांच कुंडीय यज्ञ हुआ इसके पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे केंद्रीय प्रतिनिधि एवं उप जोन बरेली के समन्वयक अजय वीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की गोष्ठी जिसमे मिशन को और अधिक क्रियाशील बनाने एवं कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान करने के लिए अनेकों बिंदुओं पर चर्चा हुई
जिसमें प्रमुख बिंदु
राष्ट्रीय जोनल कार्यशाला 14 15 16 फरवरी की तैयारियों एवं जिला स्तरीय सम्मेलन नियोजन प्रकोष्ठ की स्थापना
एवं पूर्ण मंडलों की समीक्षा एवं संगठनात्मक सभी इकाइयों की समयबद्ध बैठकें गोष्टी की जानकारी जिला समन्वय समितियों का पुनर्गठन उप जोन बार विशेष कार्य योजना प्रमुख साधना सत्र 30 मार्च 2000 तक संपन्न कराने ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ कराने वैधानिक कार्यवाही संपन्न करने जिला स्तर पर प्रांत के बाहर समय दानी भेजने अखंड ज्योति प्रज्ञा अभियान पत्रिका के पाठकों को बढ़ाने बाल संस्कार शाला चलाने एवं आदर्श ग्राम बनाने की योजना के साथ-साथ झोला पुस्तकालय पर विशेष बल दिया गया एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों को सम्मिलित करने की बात कही और नारी जागरण को लेकर कार्यक्रम करने की बात कही एवं पुंसवन संस्कार को भी घर घर तक पहुंचाने की बात कही
यहां अनंतराम पालिया लालता प्रसाद शास्त्री सत्य प्रकाश शुक्ला बृजेंद्र द्विवेदी संदीप खंडेलवाल गोविंद बबलू रामविलास सहित अनेकों वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहे।