। सबलपुर में श्री विष्णु महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने लगाएं परिक्रमा
सबलपुर में श्री विष्णु महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने लगाएं परिक्रमा
यज्ञ चार्य पंडित दिनेश दीक्षित द्वारा पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया
मुख्य यजमान सुभाष बाजपेई द्वारा किया गया वेदी पूजन का कार्यक्रम
सबलपुर के श्री विष्णु महायज्ञ में सभी यजमानो ने पूजन अर्चन के कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया
*(अमित सिंह ब्यूरो चीफ पीलीभीत*
*मोबाइल नंबर 70 78044 995*
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सबलपुर के देवी स्थान मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया जिसमें यज्ञ चार्य पंडित दिनेश दीक्षित ग्राम बिलहरी द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ में यजमानो द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कार्यक्रम और आहुतियां लगवाई जा रही है
सबलपुर गांव के भक्त क्षेत्रवासी सभी यज्ञ भगवान के परिक्रमा कर पुण्य का लाभ ले रहे हैं सुबह 9:00 बजे से ही परिक्रमा करने वाले भक्तों का तांता लग जाता है और दो बजे तक भक्त परिक्रमा करने में लगे रहते हैं और सभी क्षेत्रवासी बा ग्रामवासी पुण्य का लाभ लेते नजर आ रहे हैं
कथावाचक पंडित नितिन मिश्रा के द्वारा भगवान की पावन कथा का रसपान 2 फरवरी से 8 फरवरी तक भक्तों को कराया जाएगा भगवान की पावन कथा की बेला 2:00 से 5:00 बजे तक तथा रात्रि की बेला शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी भगवान की पावन कथा का रसपान पंडित नितिन मिश्रा द्वारा सभी भक्तों को कराया जाएगा इसमें सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं
3 फरवरी दिन सोमवार अग्नि प्रवेश एवं यज्ञ प्रारंभ प्रातः 9:00 बजे से होगा 9 फरवरी दिन रविवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ श्री विष्णु महायज्ञ एवं भगवान की पावन कथा की समाप्ति होगी