पुलिस के दुआरा अवैध तमंचा और शराब सहित आरोपी दबोचे गए,भेजा जेल
पुलिस के दुआरा अवैध तमंचा और शराब सहित आरोपी दबोचे गए,भेजा जेल।
दिनाँक-29जनवरी 2020
राजेश गुप्ता संबाददाता
पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत की पुलिस के द्वारा अलग-अलग थानों में अवैध शराब कच्ची शराब और तमंचा सहित आरोपी दबोचे गए हैं।
वहीं पहला मामला पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद से हैं यहां पर मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी लीलाधर पुत्र कोमिल प्रसाद निवासी ग्राम बार नबादा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधित अवैध शराब के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के द्वारा चलाए जा रहे कच्ची शराब का अवैध गांव के अभियान के अंतर्गत 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी धर्मपाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पिपरा मुजफ्ता थाना सेहरामऊ उत्तरी को पुलिस टीम के द्वारा ग्राम मुरादपुर नहर की पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास पुलिस के द्वारा तलाशी लेने के दौरान एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर और दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 13/ 2020 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम मुकदमा अपराध संख्या 14/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।दोनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है।