जहानाबाद के सभी थाने में थाना प्रभारी द्वारा 71 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ और हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम
जहानाबाद सर्किल क्षेत्र के सभी थानों में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी निरीक्षक ने दिलाई शपथ।
राजेश गुप्ता विशेष संवाददाता कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत दिनांक 26 जनवरी 2020
जनपद पीलीभीत में जहानाबाद सर्किल क्षेत्र के सभी थानों में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया है वही कोतवाली जहानाबाद में प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह के दिशा निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र की सभी पुलिस चौकियों के प्रभारियों एवं तथा बल के साथ प्रातः 8:30 पर कोतवाली जहानाबाद परिसर में कार्यक्रम किया गया।
ध्वजारोहण के उपरांत कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने और उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलाई गई है।
सर्किल क्षेत्र के थाना अमरिया प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह तथा थाना न्यूरिया में प्रभारी निरीक्षक बिरजाराम के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है।