स्वच्छता अभियान की अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
स्लग÷स्वच्छता अभियान की अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
एंकर
पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मैं सफाई कर्मी की तैनाती होने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के तहत गांव में खुद ही करना पड़ रही है गंदी नालियों की साफ सफाई वहीं कई बार ग्राम प्रधान से कहने के बाद भी गांव में सफाई कर्मी नहीं भेजा जाताा l
जिसके चलते नालियों की साफ सफाई ना होने से हल्की फुल्की बारिश में ही मार्गों पर पानी भर जाता है जिस से ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्वच्छता अभियान के नाम पर प्रधान मुन्सी मंत्री के मंसूबों पर पानी पेट से नजर आ रहे हैं ग्राम प्रधान।मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है नाली निर्माण
वी/ओ÷पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में विकास कार्य तो कराया जा रहा है वहीं नालियों में पीला हीटर व मानक के अनुसार सीमेंट मोरिंगा लगाकर सीमेंट रेत का विकास कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते चंद दिनों में ही नालियां टूट जाती हैं और नालियों का पानी मार्गों पर भरने लगता है जहां एक तरफ ग्राम निधि से भरपूर पैसा निकाला जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास कार्य में मानक के अनुसार काम ना करा कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
वाइट÷
वाइट÷