हत्या का खुलासा,पीलीभीत एस पी जी द्वारा प्रशासन की बड़ी कामयाबी
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लग÷ हत्या का खुलासा
एंकर
पीलीभीत 3 वर्ष पूर्व राजस्थान के युवक पप्पू को बेटी के साथ शादी कराने का प्रलोभन देकर बीसलपुर में जहरीला पदार्थ खिला कर मौत के घाट उतारने के बाद उसकी एक लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली गई पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश करते हुए इस मामले में वांछित दंपति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है मृतक पप्पू से शादी के बहाने ठगी गई धनराशि में से ₹90000 मोटरसाइकिल व दो मोबाइल बरामद कर लिए हैं दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वाइट÷ अभिषेक कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
वी/ओ÷ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार दीक्षित द्वारा बताया गया वर्ष 2017 में एक जहर खुरानी गिरोह ने धौलपुर राजस्थान क्षेत्र से एक युवक को शादी का झांसा देकर बीसलपुर बुलाया जिससे 110000 की ठगी की करने के बाद उस युवक को नशीला पदार्थ देकर हत्या कर दी। उसके बाद बीसलपुर पुलिस ढाई वर्ष बाद 3 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक मोटरसाइकिल पल्सर 2 मोबाइल भी घटना में प्रयोग किए गए बरामद किए हैं दो आरोपी जोकि वांछित हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।