पुलिस के द्वारा गौकशी के मुकदमा में निर्दोषों को बनाया बांछित,
पुलिस के द्वारा गौकशी के मुकदमा में निर्दोषों को बनाया बांछित,
उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग।
दिनांक 19 जनवरी 2020
संवाददाता राजेश गुप्ता कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा एक गौकशी के मुकदमे में बिना जांच किए ही दिनाँक-17-01-2020 को एक ही गांव के कुछ निर्दोष और बेगुनाह लोगों को शामिल किया गया है।जहानाबाद पुलिस द्वारा गौकशी के मुकदमे में वांछित किए गए काले खां उर्फ नत्थू का पुत्र युसूफ खां की पत्नी खुशनुमा निवासिनी ग्राम भानदांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित को शिकायत पत्र देकर अपने पति को रंजिशन झूठे मुकदमे में फंसा देने का आरोप लगाया है।वहीं मुकदमे में वांछित परिवार की खुशनुमा ने मीडिया संवाददाता को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर बताया कि उसका पति काले खां उर्फ नत्थू खां डनलप चलाकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और उसके खिलाफ पूर्व में कहीं कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है,वह सीधे एवं सरल प्रवृत्ति का है मेरे पति को कुछ लोगों ने रंजिशन पुलिस के दुआरा गौकशी के झूठे मुकदमे में बांछित करवा दिया है।मेरा परिवार गरीब और मेहनत मजदूरी करने वाला है।वहीं मीडिया को ग्राम भानदांडी के निवासियों ने बताया है पुलिस ने गांव के ही कुछ निर्दोष लोगों को गौकशी के मुकदमे में वांछित किया है।
खुशनुमा तथा ग्राम वासियों ने सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से गौकशी मैं शामिल किए गए नामों की जांच कराने की मांग की है।
मीडिया के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने मीडिया को बताया अगर शिकायतकर्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक को मुकदमे में वांछित नामों की सत्यता तथा जांच करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है तो इस मामले में उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी।