नारी सुरक्षा के बादे फेल,पति की गैर मौजूदगी में प्रधान पुत्र ने की महिला की पिटाई
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
स्लगः महिला की पिटाई
एकरः पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनापुर मे देर शाम पति की गैर मौजूदगी में घर मे घुसकर दबंग प्रधान पुत्र और प्रधान के भतीजे ने महिला से की अभद्रता, महिला के विरोध करने पर लगाई महिला की पिटाई पिडित महिला ने कोतवाली में पहुचकर ।
आरोपियों के विरुद्ध दी तहरीर पुलिस ने तहरीर ले ली और महिला को भगा दिया किसी भी तरहे कौई भी कार्यवाही नहीं की गई वही महिला ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक का नंबर लगाया पर पुलिस ने फोन नहीं उठाया इसी के चलते महिला 181 पर लगाई न्याय की गुहार
वही मामले में पुलिस ने उलटा महिला को ही वता दिया कि तुमने प्रधान का भूसा चोरी किया मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र हुसैनापुर का है