पशु सहित पुलिस ने दो आरोपियों को उपकरणों सहित धर दबोचा
मुखबिर की सूचना पर दो प्रतिबंधित पशु सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने मांस काटने के उपकरण बरामद करते हुए 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
दिनांक 17 जनवरी 2020
संवाददाता राजेश गुप्ता कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के आदेश पर जनपद के सभी थानों में प्रतिबंधित पशुओं का वध रोकने के लिये अभियान चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा सख्त कदम उठाते हुए गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक गन्ने के खेत से वध को लाए गए प्रतिबंधित दो सांड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के द्वारा मौके से ही मांस काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
मीडिया के द्वारा उक्त प्रकरण पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को बताया है कि मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी मौलाना अतीक खां पुत्र सुल्तान खां निवासी ग्राम बसंतपुर कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत के गन्ने के खेत में दो प्रतिबंधित पशु सांड बंधे हुए हैं जिनका वध किया जाएगा अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए तो उनकी जान बच सकती है और आरोपी भी पकड़ में आ सकते हैं। सूचना पर विश्वास कर कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा बताए गए घटनास्थल पर छापा मारा गया जिसमें मौके पर ही दो प्रतिबंधित पशु सांड सहित दो आरोपी मोहम्मद अहमद उर्फ मामा पुत्र नबी अहमद और अशरफ खां उर्फ नन्हे पुत्र मुशरफ़ खां निवासी गण बसंतपुर कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा आठ अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।
घटनास्थल से ही प्रतिबंधित पशुओं को काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं।कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अहमद उर्फ मामा पुत्र नबी अहमद अशरफ खान उर्फ नन्हे पुत्र मुशरफ़ खान निवासी गण ग्राम बसंतपुर कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत सहित सूखा और तसलीम पुत्र बड़े निवासी ग्राम बसंतपुर कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत,मुनाजिर पुत्र गामा,आशिक पुत्र मोहम्मद अहमद,तसलीम पुत्र मोहम्मद अहमद,हसनैन पुत्र यकीन,सलमान पुत्र बली खान,अबरार पुत्र इज्जत खान,काले पुत्र युसूफ खान सहित 10 आरोपियों पर गौवध अधिनियम के अंतर्गत धारा 3,8,11 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनो गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मनीराम सिंह ने मीडिया को आगे बताया है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान जारी है किसी भी दशा में गौकशी जैसे अपराधों को नहीं होने दिया जाएगा।