सीओ ऑफिस के सामने तालाब बना बड़ा रोड जनता में आक्रोश
*रोड नीचा होने से ब्लाक रोड बना तालाब*
संजय शुक्ला
*पूरनपुर पीलीभीत* ब्लाक रोड पूरनपुर अधिक नीचा होने से हल्की बारिश में तालाब बन जाता है। आने जाने वालों को कड़ी मकसद करनी पड़ती है
कुछ माह पहले एसडीएम पूरनपुर ने संज्ञान में लिया था उसको मिट्टी डलवा कर थोड़ा सा खड़ंजा लगवा दिया था बीच मे ऊचा हो जाने से दोनो तरफ नीचा अधिक हो जाने से नाले से पानी भी पूरी तरह नही निकल पा रहा और हल्की बारिश से गन्ना सुसाइटी और ब्लाक रोड कब्रिस्तान तक रोड काफी नीचा है।
रोड तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाता है। आने जाने वालों को बहुत ही दिक्कतो से पानी के अंदर होकर गुजरना पड़ता है। इस रोड की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा इस रोड पर महिला अस्पताल से लेकर कई सरकारी दफ्तर पड़ते है।