उप जिलाधिकारी चंद्रभान जी ने मढ़ा खुर्द कला में बांटे गरीबों को कड़ाके की सर्दी में कंबल
पीलीभीत
जोगराजपुर एसडीएम चंद्रभान सिंह मढ़ा खुर्द कला में गरीबों को वितरित किए कमल कमर पाकर गरीबों के चेहरे पर देखी गई मुस्कान इस मौके पर कई संभ्रांत व्यक्ति मौजूद थे
ग्राम पंचायत महा खुद कला आज एसडीएम चंद्रभान सिंह ने गांव पहुंचकर गरीबों को वितरित किए कंबल पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे |
,इस मौके पर कई संभ्रांत व्यक्ति मौजूद थे प्रधान विरेंद्र वर्मा निलेश वर्मा रामदास छोटेलाल हीरालाल आदि मौजूद थे कमल प्राप्त करने वालों में चंद्र कली सोंग कली कमला देवी शांति देवी रामसहाय मुकेश मीना कुमारी चंद्र कली सुधारी देवी सहित 25 लोगों को वितरित किए गए कंबल
राजकुमार श्रीवास्तव
समबाददाता पीलीभीत