बहेड़ी के दौरे पर माननीय सांसद वरुण गांधी जी ने जनता की शिकायतों को सुना
सोमवार को भाजपा सांसद एंव पूर्व राष्ट्रीय महा सचिव मा० श्री वरुण गांधी जी ने बहेडीविधान सभा के डेढ़ दर्जन गांवो का किया तूफानी दौरा बता दे l
सोमवार को पीलीभीत बहेडी भाजपा सांसद मा० श्री वरुण गांधी जी ने सबसे पहले वालपुर गांव से अपने नुक्कड़ सभाओ की शुरुआत की गांधी जी ने अपने सम्बोधन मे लोगो से कहा आपने जो मुझे आपना वोट देकर बडी जीत दिलाई है आज मै आपके गांव आकर आपका धन्यवाद देने आया हूं l
अगर आप किसी की कोई शिकायत हो तो मुझे वेहिच्क बताओ मे समाधान करुगां गांव अटरिया नांनकार और उदरा मे लोगो ने सरकारी राशन की कालाबाजारी की शिकायत सांसद वरुण गांधी से की जिससे सुनकर सांसद जी का पारा चढ़ गया उन्होने बहेडीसप्लाई स्पेक्टर को सुधर जाने की हिदायत दी l
गांव खड़ारामनगर मे लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये इस सांसद जी ने कहा ऐस पुलिस वालो की सूची बनाकर मुझे दे मै कार्यवाही कराता हूं वरुण गांधी ने वालपुर इनायत पुर माधौपुर अटरिया पचुआ खड़ा रामनगर भुडुवा भोजपुर वैकर शाहपुर रिछा बन्जरिया उदरा अभयपुर मैहमूदपुर कचनारी खमारिया गोपा डाडी रहपुरा नानकार बंसतनगर आदि गांवो जाकर लोगो की शिकायते सुनी l
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओ के बारे मे लोगो को विस्तार से बताया साथ मे रहे सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह o.s.d कैप्टन नसीव सिंह जी सुरेश गंगवार अतर सिंह राठौर वरुण यूथ के अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार गुरविंदर सिंह ओमकार हलदर मंगल सेन नहीम खां नेम चन्द लोचन गंगवार चेतराम गंगवार शान्ति पाल गंगवार डा० आर सी गंगवार न् न्द कशोर गंगवार आदि भारी संख्या मे कार्यकत्ता मैजूद रहे