माता भगवती देवी गौशाला में गायत्री परिजन की तरफ से हुई विशाल गोष्टी
पूरनपुर
माता भगवती देवी गौशाला पर मासिक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें संपूर्ण जनपद से पहुंचे हुए हैं
गायत्री परिवार के सदस्यों ने सर्वप्रथम यज्ञ में भाग लिया इसके पश्चात बसंत पंचमी पर्व 30 जनवरी पर होने वाले 51 आदर्श विवाह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
सभी समितियों के गठन एवं दायित्व पर विस्तृत चर्चा हुई, समस्त परिजनों को अंशदान एवं समय दान हेतु संकल्प दिलवाए गए
अगली गोष्टि 10 जनवरी को होगी।
अखंड जप भंडारे के साथ समापन हुआ।
यहां पर मुख्य रूप से अनंतराम पालिया सत्य प्रकाश शुक्ला लालता प्रसाद शास्त्री कढेर सिंह राजेश गुप्ता तोले चैतराम हरद्वारी लाल पांडे प्रेमलता गुप्ता संगीता, संदीप खंडेलवाल शशि गुप्ता आशा पांडे बबलू सिंह लालता प्रसाद राठौर मुंशीराम गिरीश कुमार रामनरेश अवधेश सहित अनेको परिजन रहे।
अमित सिंह
क्राइम रिपोर्टर पीलीभीत