कुछ अधिकारियों की लापरवाही से पूरनपुर रामलीला मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा जारी
पूरनपुर पीलीभीत
रामलीला मेला मैदान की बाउंड्री के निर्माण के लिये व्यापार मंडल के द्वारा लाखों रुपए का चंदा इकठ्ठा कर प्रशासन को दिये जाने व माननीय विधायक जी के द्वारा 5 लाख रुपये प्रशासन को दान दिये जाने व इस वर्ष रामलीला आयोजन से होने बाली लगभग 14 लाख से ऊपर इनकम होने के बाद भी रामलीला मैदान की बाउंड्री अधर में लटकी रामलीला मैदान में फिर से कबजा करने के लिये अतिक्रमणकारी प्रयासरत है मेला आयोजन के समय मंच पर वाह बाही लूटने तक दिखा प्रशासन मेला आयोजन की समाप्ति के बाद नही हो रहा बाउंड्री निर्माण मेला मैदान में नही दिख रहे प्रशासन के अधिकारी।
प्रशासन की लापरवाही के कारण फिर से रामलीला मेला मैदान में हो रहे अबैध कबजा।
विष्णु वर्मा एडवोकेट
नगर अध्यक्ष-हिन्दू युवा वाहिनी पूरनपुर जिला पीलीभीत।
मो०-9012211650