मिडडे मिल् में परोसी गई कीड़ों से युक्त दाल मोहम्मदी लखीमपुर
*लखीमपुर खीरी।*
अभिषेक शुक्ला जिला संवाददाता
स्लग- *मिड डे मील में परोसी गई खराब दाल,दिखाई पड़े कीड़े बच्चों ने नही खाई*
एंकर-मोहम्मदी में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ा कर बच्चों को घटिया दाल परोसी जा रही है। कीड़े निकल रहे हैं। बच्चे खाना खाने से ही इनकार कर देते हैं।
मोहम्मदी नगर क्षेत्र के बबौरी प्राथमिक विद्यालय में कई बच्चों ने खाना नहीं खाया ।जब उनसे पूछा गया तो बताया कि मुझे जो खाना दिया गया दाल में कीड़े दिखाई पड़े। मैंने इसकी शिकायत मैडम से की थी। मिड डे मील द्वारा जो भोजन आ रहा है।उसको मैं नहीं खा रहा हूं । नगर क्षेत्र के 12 बेसिक स्कूल के लिए एनजीओ के माध्यम से बना बनाया भोजन सप्लाई किया जाता है। प्राथमिक विद्यालय सरैया द्वतीय,प्राथमिक विद्यालय सरैया
प्रथम,प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर छावनी के बच्चों ने बताया कि आज तक इस सत्र में उनको सिर्फ एक बार दूध मिला है फल कच्चे मिलते हैं ।
मोहम्मदी एसडीएम स्वाति शुक्ला से बात करने पर बताया गया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं था। नगर क्षेत्र में चल रहे मिड डे मील के माध्यम से संस्था के द्वारा जो लापरवाही खाने में बरती गई बेहद गलत है।जल्द ही औचक निरीक्षण कर संबंधित संस्था पर कार्रवाई की जाएगी ।