पराली न जलाने को लेकर अपर जिल जिला अधिकारी ने प्रधान संघ व पूरनपुर ब्लॉक के समस्त प्रधानों के साथ की बैठक ।
21/11, 2019
पूरनपुर
आज ब्लॉक सभागार पूरनपुर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महोदय (पीलीभीत) द्वारा ग्राम प्रधानों एवँ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदूषण को लेकर पराली जलाने को लेकर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर जागरूक किया गया
बैठक में जिला कृषिअधिकारी महोदय पीलीभीत, उपजिलाधिकारी महोदय पूरनपुर,क्षेत्राधिकारी महोदय पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी महोदय पूरनपुर, ब्लॉक प्रमुख पति प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित (राजू )के साथ साथ प्रधान संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ विकास खण्ड पूरनपुर एवं माधोटांडा से सभी सम्मानित प्रधान साथियों एवँ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने पूर्ण रूप से सहभागिता की
एवं ग्राम प्रधानों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवँ जो आदेश कुछ समय पहले आया था मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा की ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए जाएंगे
इस आदेश को लेकर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया गया की ऐशी कोई भी करवाई नहीं कि जाएगी एवँ ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में उक्त विष्यक पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
एवं प्रसासन द्वारा भी सभी प्रधानों पूर्ण सहयोग की बात कही गई ।
इस बैठक में कृषि अवशेष से खाद बनाने हेतु वेस्ट डी कंपोजर के बारे में भी जानकारी दी गई यह एक ऐसा कैप्सूल है जो 200 लीटर पानी में 2 किलो गुड़ के साथ मिलाया जाएगा और 5 दिनों तक घोल तैयार किया जाएगा उसके बाद पराली को एकत्रित करके उसपर तैयार घोल को स्प्रे किया जाएगा एक कैप्सूल डिब्बी 800 एकड़ की पराली को गलाने के लिए पर्याप्त है जिससे कि कम्पोस्ट खाद तैयार हो सकती हैं आदि जानकारी कृषि विभाग के द्वारा दी गई
ज्ञान प्रकाश अग्निहोत्री
स्पेशल रिपोर्टर पूरनपुर रिपोर्टर