गुरु नानक जी के 550 में प्रकाश वर्ष पर सभी गुरुद्वारों में होगा भव्य कार्यक्रम आशीर्वाद के लिए पहुचें, लाखों की संख्या में भक्त
पूरनपुर
गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व कल 12 नवम्बर को
इस 550 साला प्रकाश पर्व के लिए अनेकों गुरुद्वारों में काफी दिनों से अखंड पाठ प्रभात फेरी व अन्य कार्यक्रमों का क्रम जारी है
कल इन सभी गुरुद्वारों में धूमधाम से गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा
नगर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ब्लॉक रोड पर 25 अक्टूबर से चल रहे विशेष पाठों की लड़ी का भोग पड़ेगा
इसके पश्चात भव्य दीवान सजेगा
जिसमें श्री अमृतसर हरमिंदर साहिब से जत्थे पधार रहे हैं जो गुरु की महिमा का बखान करेंगे..
संध्या बेला में बच्चों का गुरुवाणी कंपटीशन कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है जो श्री हरविंदर सिंह सनी जी की देखरेख में होगा
गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा
यह सभी कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहेंगे
जिसमें सभी संगत को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आमंत्रित किया गया है
गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि बाबा जी ने इस महान अवसर पर सभी भक्तों के लिए आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए निवेदन किया है..