अमन और शांति के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी
पीलीभीत जिले में आज ईद मिलादुन्नबी के त्योहार के मौके पर शहर कस्बों व गाओं में सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूसे मोहम्मदी निकाले गए और देश मे अमन और शांति के लिए दुआएं की गई इस्लाम धर्म में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है क्योंकि इस दिन इस्लाम धर्म के पैंगबर मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी रात में हर जगह रोशनी की जाती है और हर गांव या शहर हो या कस्वा हर जगह रात को जलसे कराते हैं और सुबह होते ही तमाम लोग जमा होकर अकीदत और एहतराम के साथ जुलूस निकालते हैं आज जिले के हर हिस्से में जुलूस निकाले गये जिसमें लोगों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ बड़े बड़े लोग जुलूस में शामिल हुए बहीं छोटे छोटे बच्चे भी पीछे नही रहे बच्चे और बड़े ही खुशी का इज़हार करते हुए जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए पूरे जिले में शांतिपूर्वक माहौल में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया कहीं पर भी कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न नही हुई जुलूस के बाद देश मे अमन चैन के लिए दुआएं की गई जिम्मेदार लोगों ने लोगों से अपील की कोई भी किसी तरह की ऐसी बात न करे जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे और विवाद का कारण बने हमे अपने पैंगबर के बताए रास्ते पर चलना चाहिये हमारे पैंगबर ने हमे हमेशा अपने मुल्क से मोहब्बत करना सिखाया है और किसी भी हिंसा से दूर रहने का हुक्म दिया है हमारा धर्म इस्लाम हमे किसी से भी गलत सुलूक व हिंसा करने का बिरोध करता है हमे सभी के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए हमारा धर्म इस्लाम हमे अमन का पैगाम देता है पीलीभीत के गाँव भौनी मे निकाला गया विशाल जुलूसे मोहम्मदी जिसमे गाँव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए पुर सुकून माहौल में जुलूसे मोहम्मदी का आगाज सुबह 8 बजे गाँव की मस्जिद से शुरू हुआ और पूरे गांव में घूमकर 11 बजे मस्जिद के सामने आकर समाप्त हुआ जुलूस समाप्ती पर दुआएं की गईं और सभी को मिठाई बांटी गई जुलूस में शामिल लोगों ने अच्छी तरह से जुलूस की देखरेख की जिसमें गाँव के लोगों में शाहिद अली ,मुराद अली ,तौकीर अहमद,ज़फर अली, मंसूरी,फईम अहमद,डॉ नुरुल कमर,शमशुल कमर,राशिद अंसारी,अनीस अहमद,मुकतर हुसैन,मौलाना शाहजेव,हाफिज फारूक,सादिक अली,इमरान अंसारी,मोहम्मद अहमद मंसूरी,इक़बाल सलमानी,जमालुद्दीन,राशिद मलिक,आबिर अली,मौलाना हसनैन,रईस अहमद मंसूरी,मस्जिद के इमाम हाफिज मखदूम अहमद,मुजाहिद अली,ज़ैद अली,कैफ मलिक, विलाल मालिक,मुशर्रफ अली,आदि शामिल रहे
अमित सिंह
पीलीभीत रिपोर्ट