आज पूरनपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार कार्यालय में मनाया गया 16 वा स्थापना दिवस
पूरनपुर
आज अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरनपुर कार्यालय पर कार्यालय का 16 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर परिजनों ने एकत्र होकर सामूहिक दीप यज्ञ किया वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश शुक्ला एवं अनंत राम पालिया ने गुरु का संदेश दिया एवं भावी पीढ़ी के लिए पुंसवन संस्कार की महत्ता पर जोर डाला
सभी बहनों से इस संस्कार को घर-घर पहुंचाने इसके महत्व को बताने एवं संपन्न करवाने पर जोर दिया गया
इस अवसर पर राकेश गुप्ता राम अवतार कुशवाह सरजू लाल निरंकार पांडे गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल चरणजीत कौर सीमा गुप्ता रंजना खंडेलवाल सहित अनेकों गायत्री परिजन उपस्थित रहे।