पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने 3 लोगों पर की फायरिंग
संजय शुक्ला पीलीभीत मोबाइल नंबर 9058 55 1162
SLUG:> dabangon ne ki phaayaring
HEADLINE:>पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने की तीन लोगों पर फायरिंग,
इलाज के दौरान एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल,
दिवाली पर दिए लगाने छत पर गया था युवक,
हालत गंभीर होने से एक पीलीभीत ब एक घायल बरेली भर्ती,
घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल,
दियोरिया कोतवाली के गाँव जमुनियाँ महुआ का मामला,
ANCHOR:>यूपी के पीलीभीत मे पुरानी रंजिश मे छत पर दीया जलाने गए शख्स पर दबंगों ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली घायल को उठाने जब अन्य परिजन पहुंचे तपन पर भी घात लगाए बैठे दबंग ने फायर कर दिया जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से दो लोगों को बरेली रेफर कर दिया एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।बरेली रेफर किये गये दो में से एक की मौत हो गयी ।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गय पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में रिर्पोट दर्ज की है और जल्द गिरफतारी की बात कह रही है ,यह दंग कर देने वाला मामला दियोरिया कोतवाली के गाँव जमुनियाँ महुआ का है,
V/O:> बताया जा रहा है गांव के परमेष्वरी व भीमसेन आपस में पडोसी है कई साल पहले मेढ को लेकर दोनो में विवाद हुआ गांव वालो ने बीच में पडकर मामले को सुलक्षा दिया लेकिन दोनो रंजिष मानते थे बीती रात परमेश्वरी दयाल अपने घर दीपावली के दिये लेकर छत पर चढा तो भीमसेन यह कहते हुए एतराज करने लगा कि मुझे देखकर क्यो हंस रहे हो इसी बात को लेकर विवाद हुआ और भीमसेन व उसके भाईयो ने परमेष्वरी पर गोली चला दी गोली परमेष्वरी के सर पर लगी और वह नीचे गिर गया गोली की आवाज सुनकर जब परमेष्वरी का भतीजा राजकुमार एंव रिष्ते का भाई अजय परमेष्वरी को उठाने गये तो आरोपियो ने दूबारा ताबडतोड गोलिया चला दी जिससे अजय व राजकुमार भी घायल हो गये घटना को अन्जाम देकर आरेपी फरार हो गये आन्न फान्न में परिजनो ने तीनो के अस्पताल भर्ती कराया जहॉं से हालत गम्भीर होने पर परमेष्वरी व अजय के बरेली रैफर कर दिया बरेली मे अजय की मौत हो गयी युवक की मौत की खबर सुनकर परिबार में कोहराम मच गया मृतक युवक के एक बेटा दुर्बेश -7बर्ष और एक बेटी नेहा -9बर्ष है,
V/O:>02= वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई,घटना के बाद से पूरे गाँव मे दहशत फैल गई है और सन्नाटा पसरा हुआ है ,
BYTE:>प्रवीण मलिक/सीओ बीसलपुर
BYTE:>राजकुमार/घायल
BYTE:>राजेष्वरी,ब्रजपाल/परिजन