शमशान पर मुर्दा जलाने पर लगी रोक देर खोला चौकीदार ने शमशान ग्राउंड का ताला
पानी की टंकी बनी शमशान घाट।
भगवंतापुर रोड पर स्थित श्मशान घाट पर एक महिला का परित्व शरीर को श्मशान घाट पर ले जाया गया
जहाँ पर पानी भरा होने के कारण क्रियाकर्म करने में असुविधा हो रही थी जिसे परिजनों ने पास में ही बनीं पानी की टंकी में क्रियाकर्म करना चाहा तो पानी की टंकी के चौकीदार ने ताला नहीं खोला
वाइट एडवोकेट विष्णु शर्मा अध्यक्ष युवा वाहिनी पूरनपुर
जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क पर ही जाम लगा दिया जाम की सूचना मिलते ही पूरनपुर पुलिस नगर चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान उपनिरीक्षक विजय प्रकाश द्विवेदी नायव तहसीलदार अनुराग सिंह लेखपाल कानूनगो सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए
संवाददाता
संजय शुक्ला पीलीभीत