निघासन की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर
पिरथी पुरवा सेंटर के पास हुआ एक्सीडेंट निघासन की तरफ से आ रही ईंट भट्ठे की ट्रेक्टर ट्राली साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर
लखीमपुर
जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन पलिया हाइवे पर पिरथी पुरवा सेंटर के पास हुआ
एक्सीडेंट निघासन की तरफ से आ रही ईंट भट्ठे की ट्रेक्टर ट्राली ने साइकिल सवार जगतराम मौर्य निवासी ओरी पुरवा को मारी पीछे से टक्कर।टक्कर लगने से साइकिल सवार हुआ गम्भीर रूप से घायल।सूचना पर पहुची यूपी हंड्रेड पुलिस पीआरवी 2896 पर मौजूद सब इंस्पेक्टर बिनोद वर्मा, कां रवि कुमार व ड्राइवर शैलेन्द्र कुमार ने घायल को निघासन chc भेजा तथा ट्रैक्टर चालक को लिया हिरासत में।ट्रेक्टर चालक नशा कर चला रहा था ट्रेक्टर।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो