आज पलिया के विधायक रोमी साहनी ने मैलानी क्षेत्र ग्राम मथुरापुर के मृतक के परिवारों को ₹40000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की
आज पलिया विधायक रोमी साहनी ने मैलानी क्षेत्र ग्राम मथुरापुर में मृतकों के परिवार वालों को 40 चालीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी
जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया विधायक रोमी साहनी ने सदैव की भांति दरियादिली दिखाते हुए मृतक के परिजनों को 40 चालीस हजार रुपए की सहायता दी ग्राम मथुरापुर ग्रामसभा डालपुर ग्रंट के कलामुद्दीन पुत्र हमीदुल्ला व वीरेंद्र पुत्र रामकुमार की कम्बाइन व मोटरसाइकिल की टक्कर में दोनों लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी यह जानकारी विधायक रोमी साहनी को मिली तो विधायक मृतकों के घर पहुंचे और मृतक कलामुद्दीन की पत्नी परवीन बानो को 20 बीस हजार रुपये की सहायता दी व मृतक वीरेंद्र के पिता रामकुमार को 20 (बीस हजार) रुपए दिये औऱ हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया
इस मौके पर ग्राम प्रधान गुरमेल सिंह सहाबुद्दीन, जमालुद्दीन, रविमोहम्मद चाँद मो, जैनुद्दीन, अनुज यादव, अवनीश यादव वीरू ,मोहित सहित काफी ग्रामवासी मौजूद रहे ।
सुधीर गुप्ता
जिला ब्यूरो