ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में रामनवमी के पर्व पर ग्राम के मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ
पूरनपुर
ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में एक सप्ताह से चल रही श्री मद्भागवत कथा के समापन एवँ श्री रामनवमी के पवित्र पर्व पर हवन यज्ञ पूजन के उपरांत गाँव में मंदिर निर्माण कार्य विधिवत पूजन के उपरांत सुरु किया
हवन करते ग्रामप्रधान
मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन करते
गया एवं कन्याभोज के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया
एवँ कन्याओं को चन्दन तिलक कर दछिना देकर विदा किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साथ रहे ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित, राजू, जितेंद्र मोहन दीक्षित जी, पूर्व प्रधान राजेश दीक्षित जी,,अनुज दीक्षित जी, सुनील दीक्षित जी, आशीष दीक्षित जी, अंशुमान दीक्षित जी, सतीष चंद्र वर्मा जी,प्रदीप दीक्षित जी, ताराचंद्र राठौर, रामराखन चौहान, चेतरराम चौहान, लल्ला राठौर, राजेश राठौर, राकेश राठौर आदि एवं समस्त ग्राम पंचायत वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी भक्तों ने हवन पूजन व भंडारे में पहुच कर माता का प्रसाद ,ग्रहण किया और माता के लगाए जयकारे।
,