लखनऊ से चली तबादले की रेल पर पीलीभीत सुर्खियों में नये, एस पी अभिषेक दीक्षित
*अभिषेक दीक्षित होंगे पीलीभीत के नए पुलिस अधीक्षक* पीलीभीत ।लखनऊ से चली तबादला एक्सप्रेस में पीलीभीत सुर्खियों में रहा पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबंध कर दिया गया वहीं पीलीभीत के नए पुलिस अधीक्षक के पद पर लखनऊ की 35 पीएसी बटालियन मैं सेनानायक के पद पर रहे तैनात 2006 बैच के तेजतर्रार IPSअभिषेक दीक्षित को पीलीभीत भेजा गया ।अंदाजा लगाया जा रहा है कि कल नए पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करेंगे ।मध्यम परिवार से अभिषेक दिक्षित काफी तेजतर्रार एवं ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।
नये एस पी ,अभिषेक दीक्षित
भूतपूर्व एस पी मनोज सोनकर ने किया डटकर क्राइम से मुकाबला सबसे ज्यादा सुधार
कृष्ण गोपाल मिश्रा