आज मनाया गया गुरूनानक देब जी का 550 प्रकाश पर्ब
पूरनपुर
गुरुनानक देव जी के 550 साला प्रकाशपर्व के अंतर्गत विशाल गुरुमत समागम का आयोजन धन्ना भगत गुरुद्वारा में चला जो कि 11 सितंबर से चल रहा था आज विशाल कार्यक्रम के साथ इसका समापन हुआ
क्षेत्र व आस पास के जनपदों से बहुत भारी संख्या (लगभग 1 लाख) में संगत भक्तों ने पहुचकर गुरु महाराज के चरणों विच हाजरी लगाई
इस अवसर पर आज पटना साहिब के मुख्य जत्थेदार सरदार गुरइकबाल सिंह जी दिल्ली बाले बाबा बचन सिंह जी एवं धन्ना बाबा के संत बाबा बाबा बलकार सिंह जी , बाबा सुरजन सिंह जी आदि महापुरुष ने अपनी वाणी से संगत को निहाल किया।
कार्यक्रम के दौरान बहुत तेज बारिश आने के बाबजूद भी संगत संतों की वाणी सुनने को डटी रही , इस विशाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिक्ख लोग पार्किंग व्यवस्था लंगर व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से लगे देखे गए, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी हाईवे पर मुस्तैद रही
पूरनपुर से गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल नेवी पहुंचकर वाहेगुरु के चरणों मे अपनी हाजिरी लगाई एवं लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
संदीप खंडेलवाल