16 बर्षीय नदीम का नही चल पा रहा कोई पता, परेशान परिजन
जोगराजपुर,पूरनपुर
16 वर्षीय नदीम अपने घर मोरैया से गढ़वा खेड़ा अपने स्कूल बिलग्राम शरीफ जा रहा था 4 दिन बाद भी स्कूल नहीं पहुंचा तो घरवालों को चिंता हुई तलाश शुरू कर दी गई 20 दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका इसकी तहरीर परिजनों ने थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस को दी 16 वर्षीय नदीम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहराई 16 अगस्त को घर से सुबह 8:00 बजे गढ़वा खेड़ा पर परिवार के लोग वाहन से छोड़ कर गए थे 4 दिन तक नदीम बिलग्राम शरीफ स्कूल नहीं पहुंचा तथा उसका मोबाइल भी बंद था घरवालों को चिंता हुई उसकी तलाश शुरू कर दी गई 20 दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका परिजनों ने इसकी सूचना थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस को दी सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष को दी उन्होंने उसकी कार्यबाही शुरूकर दी है पर जिमसें लखीमपुर के गोला गोकरन नाथ से कोई लोकेशन नही मिला परिजन में काफी ख़ौफ़ नजर आरहा हैऔऱ अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित है
राज कुमार श्रीबास्तव
ब्यूरो पीलीभीत