कर्बला के पास एक ब्यक्ति का शब पेड़ से लटकता हुआ मिला
ब्रेकिंग न्यूज़
पूरनपुर
पूरनपुर कोतवाली के चौकी क्षेत्र एलआईसी के आगे कर्बला के पास एक व्यक्ति का शव मिला है जानकारी लेने पर उसका नाम हरद्वारी लाल पुत्र मुखिया बताया गया है जोकि मोहल्ला बमनपुरी में रहता था घर मैं कुछ कहासुनी हो जाने से नाराज होकर निकला था राह चलते लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कबजे मे ले लिया है
विकाश गुप्ता
पूरनपुर रिपोर्ट