गायत्री परिजन श्री संदीप खंडेलवाल जी ने गोमती उद्गम पर हो रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कलाकरो को किया सम्मानित
पूरनपुर
27,08,19
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से चल रहे ,गोमती उद्गम स्थल पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चल रही भव्य रासलीला का आज समापन की ओर इस अवसर पर पधारे
कलाकारों का सम्मान गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने माल्यार्पण कर व गायत्री मंत्र का पटका भेंट कर किया श्री नवीन अग्रवाल एवं श्री आशोक खण्डेलवाल ने भी पधारे अतिथियों का सम्मान किया..
कलाकारों ने अपनी भूमिका से सभी भक्तों को भाव बिभोर किया ,इस पर्व सभी जनता लाखो की संख्या में उपस्थित हुई