प्रतीक ने किया पूरनपुर का नाम रोशन
पूरनपुर
यूपी पीलीभीत के की तहसील पूरनपुर के मोहल्ला वमनपुरी निवासी महेंद्र जयसवाल के पुत्र प्रतीक ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रतीक के पिता एक व्यापारी माता ग्रहणी है। प्रतीक की प्रारंभिक शिक्षा नगर के ही सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में हुई। कक्षा 12 पास करने के बाद प्रतीक सीए की तैयारी करने लखनऊ चले गए थे। प्रतीक ने बताया प्रतिदिन 12 घंटे के अध्ययन से उन्हें सफलता मिली है। उनके गुरूजन और माता-पिता विशेष योगदान रहा है। सबसे बड़ी बात यह है,कि प्रत्येक ने पहली बार में ही सीए की परीक्षा पास कर का नाम रोशन किया है। आसपास के लोग प्रतीक की सफलता पर उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।