अंतरराष्ट्रीय कीर्तन गुरु नानक साहब का गोमती गुरुद्वारे हुआ भव्य स्वागत ,गूंज उठे जयकारे सतनाम बाहे गुरु
पूरनपुर
आज 18,09,19 को
पूरनपुर गोमती से होते हुए ,अखण्ड भब्य कीर्तन ,गुरु नानक देव साहब जी महाराज की कृपा से निकली गई जिसमें अभी भक्तो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,उनके दर्शनों के लिए उमड़ी भक्तो की सहस्त्रों हजारो के भक्त उमड़े
लगे सत नाम बाहे गुरु के जय करें
सभी भक्त जनों की आत्मा तृप्त हो गयी जब उन्होंने बाबा साहब के दर्शन किये और अनपे भाग्य को धन्य बनाया उस कार्यक्रम में सहयोगी गायत्री परिजन संदीप खण्डेलवाल ने भी मुख्य भूमिका अदा की