वन विभाग गोली हत्या कांड को लेकर वन विभाग ने दी प्रेस नोटिस
: गोलीकांड को लेकर संपूर्णानगर, लखीमपुर खीरी फॉरेस्ट विभाग की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट👇🏿6
प्रेस नोटिस
10/11 अगस्त की रात लगभग 2:00 बजे दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन प्रभाग के अंतर्गत संपूर्णानगर रेंज के टाटरगंज बीट में लकड़ी कटान की सूचना पर बीट प्रभारी अपने हमराही के साथ जंगल की ओर जा रहा था तो देखा कि उधर से कुछ लोग साईकिल पर लकड़ी लाद कर ला रहे है। उन लोगों पर टार्च की रोशनी डालकर रूकने के लिये बोला तो उन लोगों ने फॉयरिंग कर दिया तथा सरकारी रायफल छीनने का प्रयास किया, छीना झपटी में गोली चल गई तथा स्टॉफ किसी प्रकार से मौके से भाग कर संपूर्णानगर रेंज कार्यालय पहुँचा। इस घटना में 3 लोग नामजद और 4 अन्य शामिल थे।नामजद अभियुक्तों में कुलवंत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह, सुखबिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह तथा साधु सिंह पुत्र दलीप सिंह थे। घटना की सूचना तत्काल थाना हज़ारा में दिया गया एवं विभागीय केस भी दर्ज किया गया है।बाद में ज्ञात हुआ कि रात्रि की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है जिसकी पहचान कुलवंत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह के रूप में की गई। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, अपर जिलाधिकारी पीलीभीत, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, उप प्रभागीय वनाधिकारी पलिया, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी पलिया अन्य लोगों द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि अभी 15 दिन पूर्व ही कुलवंत सिंह एवं अन्य के विरुद्ध अवैध कटान का एक केस दर्ज किया गया था तथा 2 मोटर साइकिल भी जब्त की गई है।
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिये जिलाधिकारी पीलीभीत एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से अनुरोध किया जा रहा है तथा इस अति संवेदनशील क्षेत्र में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अपराधियों के पास से अवैध हथियारों को जब्त करने के लिये पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से मदद मांगी जा रही है ताकि वनकर्मी निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन इस दुर्गम क्षेत्र में कर सके।
कृष्ण गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट