कार एक्ससीडेंट ,हुए ब्यक्ति ने रास्ते मे तोड़ा दम
रिपोर्ट निजामुद्दीन पीलीभीत
हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम
पीलीभीत
शुक्रवार को केशवपुर बाजार से किराने के सामान की खरीदारी करने गए युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। देर रात युवक को पीलीभीत से बरेली उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया।
चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा निवासी कमलेश (35) पुत्र गोवर्धन लाल शुक्रवार खरीदारी को लेकर पूरनपुर गए थे जो की सांय काम निपटा कर अपने ग्राम सिमरिया वापसी कर रहे थे। पूरनपुर बाया मैगलगंज नेशनल हाईवे पर घुघचिहाई के किसान राइस मिल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार UP25BN5151 ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भाग रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को दे दियूरिया पुलिस ने पकड़ लिया है।घटनाक्रम पर एकत्रित राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए सूचना s i नरेंद्र कुमार तिवारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी ले गए।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए बरेली रेल ले जा रहे थे युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक कमलेश के करण (12) अर्जुन (8) सहित दो पुत्र हैं। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को घर ले आए। शनिवार सुबह सोकर पहुंचते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मृतक के घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सारे दिन महिलाएं वापस विलाप करते रहे। देर शाम शव घर पहुंचते गमगीन माहौल में महिलाएं दहाड़ मार मार कर रोने लगी। कमलेश की मौत के बाद से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कमलेश अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसके कारण अर्की गृहस्ती का संपूर्ण भार कमलेश जी उठाता था। बच्चे छोटे होने के कारण पत्नी को उनकी परवरिश की चिंता सताने लगी है।