पेड़ पर लटका मिला एक ब्यक्ति का शब ,खौफ़ का माहौल
घुघचाई ,पूरनपुर
स्लगः अविवाहित ने पेड पर लगाई फासी
एकरः पीलीभीत पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटेहना गाव निवासी राजेंद्र गांव के वहार पेड पर लटका मिला शव आत्महत्या या हत्या अभी कुछ भी कहना मुश्किल है
घुघंचाई चौकी क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर खडे पेड मे अधेड का शव पेड पर लटका मिला जिससे गांव सनसनी फैल गई वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र अपने भाई के घर रहता था और आज सुबह मृतक शव नहर के समीप पेड पर लटका मिला जिसकी सूचना मिलते ही पूरनपुर इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर शव को पेड उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
वही इस्पेक्टर का कहना की अधेड़ ने पेड पर लटकर फासी लगाली है और पुलिस जाँच कर रही है
वहीं अभी मृत्यु का कारण इस्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या है या आत्महत्या पुलिस जाँच कर रही है मृतक अविवाहित था जो अपने भाई घर पर निवास करता था