जनता को खुद से नही रहा प्यार ,सड़क सुरक्षा नियम ,लगे बेकार
जोगराजपुर,पूरनपुर,
पीलीभीत
जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद बिना हेलमेट के खुलेआम दौड़ रही बाइक प्रशासन ने पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट तेल ना देने का आदेश जारी कर रखा है साथ ही जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है इन सब के बावजूद भी प्रशासन के आदेश की खुलेआम बाइक सवार उड़ा रहे हैं तो जिया बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ती दिखाई दे रही है लगता है कि हमारे छेत्र की जनता को खुद से मोहब्बत नही है इसलिए बह बाइक संवाददाता राजकुमार श्रीवास्तव