नौकरी देने के बहाने नाबालिक बच्चों को गया बाहर
पूरनपुर पीलीभीत
नाबालिग बच्चों को नौकरी के बहाने ले गए बाहर
ग्राम धर्मापुर पूरनपुर के प्रदीप कुमार पुत्र छोटेलाल
विकाश पुत्र श्री कृष्ण
अजय पुत्र श्रीकृष्ण
विकास पुत्र रामगोपाल गौतम पुत्र नन्हेलाल को 30 मई 2019 को रामकुमार निबासी इटौरिया जरा गजरौला,पीलीभीत को नौकरी पीलीभीत दिलाने के बहाने ले गया जिसमे उसने कुछ बच्चों को चितुर, स्टेशन कर्नाटका ,और एक को बंगलौर, ,और प्रदीप को चेन्नई छोडा, जब बच्चो को होश आया तो उन्हेंने अपने परिजन को फोन कियातो बो उन्हें 20 जून को अपने बच्चों को लेकर आये ,जबकि इसमे तीन बच्चों की आयु 14 बर्ष है इस बारदात की सूचना कोतवाली पूरनपुर में दी गई है परिजनों में काफी रोष पाया गया है