किसान सहकारी चीनी मिल में पंडित जी ने सुनाया ध्रुब का प्रसंग
पूरनपुर पीलीभीत
किसान सहकारी चीनी मिल मे साप्ताहिक भागवत कथा कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से पधारे पंडित मोहन शास्त्री ने तृतीय दिवस की कथा में ध्रुव चरित्र जड़ भरत रहूगढ़ संवाद प्रहलाद चरित्र की कथा विस्तार से सुनाई, कि किस प्रकार भक्त प्रहलाद ने राक्षस कुल में जन्म लेने के बावजूद भी प्रभु कि ऐसी भक्ति करी जोकि उनके लिए नरसिंह भगवान को खम्बे से प्रकट होना पड़ा इस कथा से स्पष्ट संकेत निकलता है कि प्रभु का बास सर्वत्र है वह कण कण में विद्यमान है बस भक्त की भक्ति सच्ची एवं उसमे शक्ति होना चाहिए
चीनी मिल स्थित भगवान शंकर देवालय पर नित्य सायंकाल 6:30 से 9:30 तक भागवत कथा का रसपान करने हेतु भारी संख्या में माताएं बहने एवं भक्तजन पहुंच रहे हैं।
चीनिमिल के अधिकारियों सहित ज्ञानदेव दीक्षित संजीव पांडे सुधीर शर्मा दीप्ति त्रिवेदी आनंद वाजपेयी रमेश मिश्र रामसागर शर्मा राजीव सिंह रामसखा तिवारी प्रेमबल्लभ जोशी वेद प्रकाश गुप्ता रामू प्रजापति सोनू गुप्ता गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, कन्हैया खंडेलवाल आशा दीक्षित सरिता अनीता रचना कल्पना दुबे आदि भक्त रहे।